Security

Tuesday 2 March 2021

Awaiting

इंतजार














सूनी सडक, सूनी अमराईय्या,
चुप-चुप से कोई गीत गुनगुनाती है।
कभी आना इस सुनेपन के पल में,
देखना खामोशी से ये कैसे अपनापन जताती है।
झर-झर इसके भी आँखों से आँसू बहता है,
ये मैं नहीं इसका सुनापन कहता है।
कभी आना कोंडतराई के इस राह पर भी,
इसे भी हर पल तुम्हारा इंतजार रहता
है।
 
गोकुल कुमार पटेल
(इन रचनाओ पर आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए मार्गदर्शक बन सकती है, आप की प्रतिक्रिया के इंतजार में।)
 
-----------------------------------------------------------------------------
English Translate:
 
AWAITING
 
A lonely road, a lonely Amaraiya,
Silently chants a song.
Sometimes come to this listening moment,
See how it expresses silence.
Tears also flow from its eyes,
This is not me, but it says the soundness of it.
Sometimes come on this road of Kondtarai,
This too awaits you every moment.
 
Gokul Kumar Patel
(Your feedback on these creations can be a guide for me, waiting for your response.)
 
 
 


No comments: