Security

Monday 3 August 2020

Letter of sister

एक चिट्ठी बहनों के नाम

प्यारी बहना,
हर भाई-बहन की तरह मुझे भी आज के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि मुझे पता है साल का यह एक ऐसा दिन है जिस दिन भाई-बहन एक कच्चे धागे से अपने स्नेह, प्यार और मंगलकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। आशिर्वाद और वादों की इस मौन अभिव्यक्ति से भाई-बहन का यह पवित्र रिश्ता अटूट और सुदृढ हो जाता है। इस चंद हँसी के पल से जीवन को खुशियों से सरोबोर करने के लिए मेरी कलाई के साथ-साथ हमारे माँ-बाप की आँखें भी राह निहारती रहती है। छोटे-छोटे कदमों से सारे घर में उधम मचाने वाली एक परिवार की छोटी सी बच्ची को बडा होकर दो-दो परिवार को संभालने वाली संरक्षिका बनने वाली के कदमों की आहट सुनने के लिए हमारा दहलीज भी अधीर रहता है। इसलिए मैं हमेशा इस दिन घर में रहने की कोशिश करता हूँ। लेकिन इस बार कोरोना रुपी महामारी के कारण मैं आप सबसे, घर से दूर हूँ। जिसके लिए मुझे दुःख है। शायद यह पहली बार ही होगा की इतनी सारी बहनों के होते हुए राखी से मेरी कलाई सुना होगा। लेकिन मुझे पता है कि आप सबका मन मुझे प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद से सुना नहीं करेगा। मैं भी उस परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ की वह मेरी बहनों को दीर्घायु प्रदान करें और उनका जीवन सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। साथ ही साथ मैं प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर मुझे आने वाले दिनों में अपने बहनों के साथ और हर सुख दुःख के क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम बनायेगा। 

इसी आश और विश्वास के साथ......

एक भाई
----------------------------------------------------------------------------
English translation:-

A letter to sisters

Lovely sister, 
Like every brother and sister, I am eagerly waiting for this day. Because I know! This is the day of the year when brothers and sisters exchange their affection, love and wishes with a raw thread. This sacred relationship of brother and sister becomes unbreakable and strong with this silent expression of blessings and promises.From this moment of laughter, my parents as well as the eyes of our parents keep on waiting for me to enjoy life happily. Our threshold is also impatient to hear the footsteps of the little girl of a family who has grown up in the whole house with small steps and becomes the guardian who manages two families. So I always try to stay at home on this day. But this time due to the corona epidemic, I am away from you all. For which I feel sad.This will probably be the first time that Rakhi would have heard my wrist while having so many sisters. But I know that you all will not listen to me with love, prayers and blessings. I also pray to that God the Father to grant longevity to my sisters and that their lives be filled with all the comforts. At the same time I pray that God will enable me to discharge my duties in the days to come, with my sisters and in every moment of grief. 

With the same hope and belief …… 

A brother
----------------------------------------------------------------------------

गोकुल कुमार पटेल

(इन रचनाओ पर आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए मार्गदर्शक बन सकती है, आप की प्रतिक्रिया के इंतजार में।)