Security

Sunday 12 January 2014

अब तो कोई दीपक जला दो

अब तो कोई दीपक जला दो












फ़ैल गया है अँधियारा, अब तो कोई दीपक जला दो ।
न मिले दीपक अगर, तो मुझको ही दीपक बना दो ।।
तोड़ सकूँ दासता की बेड़ी, छुपे, कोई मेरे हौसले जगा दो। 
छोड़ सकूँ पीछे-पीछे चलना, अलग सा कोई रास्ता सुझा दो।।
फ़ैल गया है अँधियारा, अब तो कोई दीपक जला दो ।
न मिले दीपक अगर, तो मुझको ही कोई दीपक बना दो ।।
मंदिर-मस्जिद की ठोकर, बहुत है खाई शुरू-शुरू में,
गुरु को ईश्वर बना पूजा, पर नहीं पाया ईश्वर को गुरु में ।
भक्ति की कड़ी तोड़, मन को मेरे कोई ईश्वर में रमा दो ।।
फ़ैल गया है अँधियारा, अब तो कोई दीपक जला दो ।
न मिले दीपक अगर, तो मुझको ही कोई दीपक बना दो ।।
कर शामिल, बहरों और अंधों में,
रखकर गोली खूब चलाई, बन्दुक मेरे कन्धों में।
अमरबेल सा बढ़ गया, अब मेरे ही चंदों में,
विश्वास लूट बेच दिया उसने, राजनीति के धंधों में ।
राजतंत्र को काट फेंक, राजनीति को कोई नीति सीखा दो ।।
फ़ैल गया है अँधियारा, अब तो कोई दीपक जला दो,
न मिले दीपक अगर, तो मुझको ही कोई दीपक बना दो।।


(इन रचनाओ पर आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए मार्गदर्शक बन सकती है, आप की प्रतिक्रिया के इंतजार में l)


गोकुल कुमार पटेल