Security

Monday 12 May 2014

जीवन ज्योति बुला रही है

जीवन ज्योति बुला रही है

















जीवन ज्योति बुला रही है, जीवन ज्योति बुला रही है।
मन के अंधकार को दूर कर, ज्ञान की रौशनी फैला रही है ।।

लड़ रहा है हर कोई बस तेरे और मेरे में,
कैद हुआ है हर कोई स्वार्थ के घेरे में। 
तोड़ कर जंजीरों कोss, तोड़ कर जंजीरों को,
मन में निःस्वार्थ भावना जगा रही है। 
जीवन ज्योति …………………. रौशनी फैला रही है।।

बढ़ गया है भ्रष्टाचार यहाँss
बढ़ गया है अत्याचार यहाँss
रो रही है जनता सारीss
नौजवान बेरोजगार यहाँss
रोकने वाला कोई नहीं, चुप कराने वाला कोई नहीं ।।2।।
ऐसे में बन कर ढाल तेरीss
मन को हौसला दिला रही है। 
जीवन ज्योति …………………. रौशनी फैला रही है।।

कोई लूटा है राजनीति के आड़ मेंs
कोई लूटा है धर्म और व्यापार मेंs 
महंगाई सबको मार रही हैss
जिंदगी सबकी हार रही हैss
टोकने वाला कोई नहीं, रोकने वाला कोई नहीं।।2।।
ऐसे में थाम कर हाथ तेराss
कदम तेरा बढ़ा रही है।


जीवन ज्योति …………………. रौशनी फैला रही है।।




(इन रचनाओ पर आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए मार्गदर्शक बन सकती है, आप की प्रतिक्रिया के इंतजार में l)


गोकुल कुमार पटेल

No comments: