Security

Thursday 10 May 2012

नन्हा फ़रिश्ता


नन्हा फ़रिश्ता

प्यार का बनाने एक नया रिश्ता,
आया आया एक नन्हा फ़रिश्ता l
साथ अपने वो बहार लाया,
मुठ्ठी में समेटे प्यार लाया l
आँखे है उसके बड़े प्यारे,
चमके जैसे हो चाँद सितारे l
देख देखकर हमको वो तो,
कभी रोता तो कभी है वो हँसता l 
प्यार का बनाने एक नया रिश्ता,
आया आया एक नन्हा फ़रिश्ता ll
पालने में माँ जब उसको सुलाए,
देख देखकर मन अपना बहलाये l
प्यार से जब उसको पापा सहलाये,
फिर भी मुन्ना कह नहीं पाया l
पापा पापा चाकलेट क्यों नहीं लाये,
दादा दादी लेते बलाएँ,
कुछ न जब उनको सूझता l
प्यार का बनाने एक नया रिश्ता,
आया आया एक नन्हा फ़रिश्ता ll
फूलो सा महके है वो तो,
हवा उसकी महक चुराता l
घर आँगन में उसको फैलाता,
मन में नया उमंग जगाता l
झुक जाती शरमाकर फूलों की डाली,
मंद मंद मुस्कुराते जब वो दिखता l
प्यार का बनाने एक नया रिश्ता,
आया आया एक नन्हा फ़रिश्ता ll





(इन रचनाओ पर आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए मार्गदर्शक बन सकती है, आप की प्रतिक्रिया के इंतजार में l)

No comments: